पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में बागमती, बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा नदी में जल स्तर बढ़ने के साथ ही बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। नदियों का पानी दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के नए इलाकों में भर गया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित है और लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। रेल और सड़क यातायात भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है।
रेलवे ने समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर दस रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित कर दिया है। लम्बी दूरी की गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग से चलाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने कहा है कि प्रभावित इलाकों में राहत अभियान तेज कर दिया गया है। शरणार्थियों के लिये राहत शिविर बनाए गए हैं। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सामुदायिक रसोई से नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।