गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )। देश की आजादी के लिए सबकुछ न्यौछावर करने वाले करोड़ो युवाओं के आदर्श चंद्रशेखर आजाद की 90वीं पुण्यतिथि शनिवार को चंद्रशेखर समिति के बैनर तले मुख्यालय स्थित आजाद पार्क में मनाई गई। इस मौके पर समाजसेवियों, प्रबुद्धजनों व युवाओं ने श्रद्धा के साथ पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपस्थित लोगों ने उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दीपक उपाध्याय व समाजसेवी डॉ प्रेमचंद तिवारी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद 14 साल की उम्र में ही गांधी जी के साथ आजादी की लड़ाई में जुड़ चुके थे। आज ही के दिन 27 फरवरी को अंग्रेजों से लड़ते हुए अल्फ्रेड पार्क में अपना संकल्प को निभाते हुए शहीद हो गए। आज के युवाओं को चंद्रशेखर आजाद से सीख लेने की जरूरत है। अन्य वक्ताओं ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. अमरेंद्र कुमार, दिलीप विश्वकर्मा, त्रिपुरारी पांडेय, दिलीप सिंह उर्फ रामजी, रवि कुमार, मोनू उपाध्याय, विक्रांत वैभव, सतीश उपाध्याय, राकेश सिंह, धीरज सिंह, शेखर उपाध्याय, मार्कंडेय उपाध्याय, सचिन चंद्रवंशी, महेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।