औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश एवं विभागीय निर्देश के आलोक में होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ने मंगलवार को आज तड़के अम्बा के एरका चेक पोस्ट पर वाहनो की चेकिंग की।
इस दौरान चंडीगढ़ से आ रहे एक ट्रक से 8640 लीटर अवैध विदेशी शराब की बरामद किया गया।
यह कार्य उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ। इस मौके पर मद्य निषेध निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कुमकुम कुमारी, अवर निरीक्षक निधि कुमारी एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।