सरकारी योजनाओं के तहत लगे 83 प्रतिशत पौधें जिंदा, उत्तरजीविता की गणना में हुआ खुलासा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के प्रभारी जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर गुरुवार से दो दिवसीय पौधों की उत्तरजीविता की गणना एवं डीवीडीग के महा अभियान की शुरुआत की गई है।

इसके तहत प्रत्येक प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं पंचायत तकनीकी सहायक को प्रतिदिन 3-3 योजनाओं की सूची दी गई। उन योजनाओं को उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लगाए गए पौधों में कितने जीवित हैं, उसकी गणना की गई तथा पौधों में डीवीडीग कराया गया।

इस अभियान में 2 दिनों में कुल चयनित 312 योजनाओं की जांच कराई गई एवं डीवीडीग कराई गई इनमें लगभग 83 प्रतिशत पौधे जीवित पाए गए। मृत पौधों के स्थान पर नया पौधे लगाने का का निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा के तहत निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का भी जांच कराया गया।