अम्बा में एसबीआई के सीएसपी ब्रांच से 80 हजार की लूट

अम्बा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कुटुम्बा थाना क्षेत्र के संडा स्थित एसबीआई के सीएसपी ब्रांच में मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन अपराधियों ने धावा बोलकर 80 हजार का कैश लूट लिया।

घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों ने सीएसपी संचालक सतीश कुमार से उसका दो मोबाइल भी छीन लिया ताकि लूट की सूचना तत्काल पुलिस को न दे सके। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही कुटुम्बा पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की तहकीकात की। बताया जाता है कि एक बाइक सवार तीन अपराधी सीएसपी शाखा पहुंचे और अंदर घुस गए।

सीएसपी संचालक से पैसे की मांग की। संचालक के विरोध पर अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसके काउंटर से रुपए लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। कुटुम्बा थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस लूटेरों का पता लगाने में जुटी है।