औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जम्होर थाना क्षेत्र में पिपरा बिगहा मोड़ के पास सोमवार को बालू ढ़ुलाई करने वाले एक खाली ट्रैक्टर से कुचल कर एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक निरंजन कुमार पिपरा बिगहा निवासी शिवलड्डू राजवंशी का एकलौता पुत्र था।
http://सीपीआई का आरोप : चुनाव की निष्पक्षता को प्रभावित कर रहा है एनडीए
हादसें के बाद धायल अवस्था में बालक को गांव के ही कुछ लोग इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले गयेए जहां उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद उग्र हुए स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ ही चालक सादा बिगहा निवासी कामेश्वर यादव को बंधक बना लिया है। चालक की पिटाई भी की है। ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा कर रहे है।मौके पर जम्होर, ओबरा एवं दाउदनगर थाना की पुलिस सदल बल पहुंच कर लोगो को समझा रही है लेकिन लोग मानने को तैयार नही है।
मृतक की मां रीता देवी काफी आक्रोशित है और वह किसी की कुछ भी सुनने को तैयार नही है। उसके साथ ही ग्रामीण शव को पोस्टमार्टम कराए बगैर मौके पर लाने, टैªक्टर मालिक एवं डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े है। स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।