औरंगाबाद में 75 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या, गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश ओर विशेष टीम गठित

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के खंभा बिसाही गांव में मंगलवार को बदमाशों ने 75 वर्षीय किसान जगदीश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश फरार हो गए। स्वजन ने हत्या की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद माली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

वहीं पुलिस घटना की अनुसंधान में जुट गई है। जानकारी के अनुसार जगदीश यादव के एक विक्षिप्त पोते को उस गांव के ही शंकर यादव, अखिलेश यादव और हरी यादव लाठी से पीट रहे थे तभी गाय को बांध रहे जगदीश यादव उस जगह पहुंचे और अपने पोते को बचाने लगे।

इस दौरान हरि यादव ने गुड्डू यादव और पिंटू यादव को बोला देख क्या रहा है पिस्तौल से केवल हवाई फायरिंग करने से क्या होगा सटा कर गोली मार दो बाकि मैं देख लूंगा। ऐसा सुनते ही जगदीश यादव अपनी जान बचाने के लिए दौड़ कर भागने लगे तभी गुड्डू यादव ने पीछे से उन्हें को गोली मारकर मौके पर हत्या कर दिया।

इधर घटना के बाद से आरोपी फरार है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना का अब तक कारण स्पष्ट नहीं हुआ है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि बच्चे की विवाद में बुजुर्ग किसान की हत्या कर दी गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

सूचना प्राप्त होते ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक,औरंगाबाद के निर्देशन में माली थानाध्यक्ष के द्वारा हत्यारों के विरुद्ध एक विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही FSL टीम, डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।