औरंगाबाद की सहकारी समितियों पर 7417 मीट्रिक टन सीएमआर बकाया, शीघ्र नही देने पर होगी प्राथमिकी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के तहत धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया में किसानों से क्रय किये गये धान के समतुल्य सीएमआर(चावल) विभिन्न पैक्सों एवं व्यापार मंडलों द्वारा राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर ससमय हस्तगत कराया जाता है।

अधिप्राप्ति प्रक्रिया अन्तर्गत जिला केन्द्रीय सहकारिता अधिकोष द्वारा कैष-क्रेडिट ऋण समितियों को उपलब्ध कराया जाता है जिससे कि धान क्रय होते ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 48 घंटे के अन्दर भुगतान किया जा सके। समितियों द्वारा सीएमआर(चावल), राज्य खाद्य निगम को हस्तगत कराने के बाद प्राप्त होनेवाली राषि से ब्याज समेत ऋण अदायगी जिला केन्द्रीय सहकारिता अधिकोष को की जाती है। औरंगाबाद जिला में कुल 205151.564 एमटी धान की अधिप्राप्ति 21.02.2021 तक की गई जिसके समतुल्य 1,37,451.547 एमटी सीएमआर(चावल) समितियों को राज्य खाद्य निगम को हस्तगत किया जाना है।

इस प्रक्रिया के क्रम में जिला केन्द्रीय सहकारिता अधिकोष, औरंगाबाद का करोड़ों रूपया ऋण के रूप में समितियों के पास लंबित है। वर्तमान में जिला में 7417.315 एमटी सीएमआर(चावल) राज्य खाद्य निगम को हस्तगत कराने हेतु अवशेष है एवं इसके लिए मात्र 5 दिन शेष बचे हैं। बिहार सरकार के निर्देषानुसार राज्य खाद्य निगम को सीएमआर(चावल) जमा करने की आखिरी तारीख 31.07.2021 है परन्तु कतिपय समितियों द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं लिया जा रहा है एवं अनेक प्रयत्नों, संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के नोटिस, जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देषों एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला टास्क फोर्स के आदेषों का घोर उल्लंघन करते हुए लापरवाही बरती जा रही है। अतएव, उक्त समितियों के पास लगभग 6 माह का समय व्यतीत होने के बावजूद भी अत्यधिक मात्रा में सीएमआर(चावल) जमा करने हेतु अवषेष है। उक्त समितियों के विरूद्ध सरकारी योजना को असफल करने का प्रयास, सरकारी राषि एवं अनाज के गबन की मंषा एवं समिति सदस्यों के हित के विरूद्ध कार्य करने के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर विधिसम्मत कार्रवाई किया जा सकता है।

उक्त समितियों को अवक्रमित घोषित करते हुए अग्रेतर अधिप्राप्ति कार्यो से वंचित भी किया जा सकता है। जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद जिलान्तर्गत सभी समितियों को इस संबंध में निर्देश देते हुए सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सतत अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करते हुए शत-प्रतिषत सीएमआर(चावल) ससमय राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर हस्तगत करवाना सुनिष्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी समितियों को अविलम्ब अवशेष सीएमआर(चावल) राज्य खाद्य निगम के गोदामों पर जमा करने का निर्देष पुनः निर्गत किया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के अनुसार 26 जुलाई तक ओबरा के महुआंव पैक्स पर 616.475 एमटी, भरूब पैक्स पर 415.355, दाउदनगर व्यापार मंडल पर 379.449 एमटी, गोह व्यापार मंडल पर 289.883, औरंगाबाद के इब्राहिमपुर पैक्स पर 213.312, रफीगंज के बौर पैक्स पर 213.238, नवीनगर के रामनगर पैक्स पर 15.143, ओबरा के कारा पैक्स पर 15.946, रफीगंज के पौथु पैक्स पर 147.494 एवं ओबरा के अमिलौना पैक्स पर 143.952 एमटी सीएमआर(चावल) बकाया है।