खुटौना में धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

खुटौना(मधुबनी)। मधुबनी जिले में 73वां गणतंत्र दिवस धुमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस के मौके पर खुटौना प्रखंड के विभिन्न जगहों पर झंडोत्तोलन कर राष्ट्र ध्वज को सलामी दी और अमर शहीदों को याद किया।

खुटौना प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख मेराज आलम, खुटौना थाना में थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अजहर गुड्डू, एकहथा एम सी एच सेंटर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र शर्मा ने झंडोत्तोलन किया और राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर MCH सेंटर पर मौजूद चिकित्सा व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र शर्मा ने इस मौके पर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए देश की आजादी में अमर शहीदों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्रामीणों से कोरोनरोधी वैक्सीन लेने और कोरोना को लेकर सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की। कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है जो ग्रामीण वैक्सीन अभी तक नहीं लिए हैं वे वैक्सीन लें इससे कोई नुकसान नहीं होगा।

ADVT