औरंगाबाद में धूमधाम से मना 72वां गणतंत्र दिवस, जानिए कहां किसने फहराया तिरंगा

औरंगाबाद/रफीगंज/ गोह/मदनपुर (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोरोना काल में औरंगाबाद में 72वां गणतंत्र दिवस कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य समारोह शहर के गांधी मैदान में आयोजित किया गया जहां जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। झंडोत्तोलन के बाद डीएम ने अपने संबोधन में जिले में चल रहे विकास कार्यो एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की चर्चा की।

झंडोत्तोलन करते डीएम
झंडोत्तोलन करते डीएम

मुख्य समारोह के बाद डीएम ने समाहरणालय परिसर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण-पुष्पार्पण के बाद झंडोत्तोलन किया। इसके बाद अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में एसडीओ डाॅ. प्रदीप कुमार, डीआरडीए कार्यालय प्रांगण में उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, जिला परिषद कार्यालय प्रांगण में जिप अध्यक्ष नीतू देवी एवं पुलिस लाईन में एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने झंडोतोलन किया। इसके अलावा सभी सरकारी विभागों, संस्थानों, निजी संस्थानों, सरकारी-गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में संबंधित संस्थाओं के प्रधान द्वारा झंडोतोलन किया गया।

झंडोत्तोलन करते एसडीओ व डीडीसी
झंडोत्तोलन करते एसडीओ व डीडीसी

रफीगंज से संवाददाता के अनुसार रफीगंज में 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किये गये। वही रफीगंज-गोह रोड स्थित कर्मा उच्च विद्यालय में पहली बार एनसीसी के सीओ कर्नल विपुल कुमार व प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार द्वारा संयुक्त रुप से झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय की तरफ से एनसीसी का बेस्ट कैडेट अवॉर्ड गुलशन कुमार को दिया गया। बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

झंडोत्तोलन करते डीडीसी
झंडोत्तोलन करते डीडीसी

इस मौके पर एनओ सावंती कुमारी, शिक्षक निरंजन कुमार, संजीव कुमार, अवधेश कुमार, दिलीप कुमार, ओमप्रकाश माला, मनोज कुमार, मुहसीन, अलीमुद्दीन, फैयाज, नरेश प्रसाद, दिनेश्वर दास, बबीता कुमारी, श्वेता मिश्रा, मधुबाला कुमारी, सोनू कुमार, राजेश कुमार, शशि शेखर, रणधीर कुमार, अजय कुमार, किरण देवी सभी शिक्षक गण व छात्र व छात्रा मौजूद रहे।

रफीगंज में झंडोत्तोलन में मौजूद एनसीसी कैडेट्स
रफीगंज में झंडोत्तोलन में मौजूद एनसीसी कैडेट्स

गोह से संवाददाता के अनुसार गोह में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। सभी सरकारी दफ्तरों में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान गोह प्रखंड मुख्यालय पर सुबह 9.00 बजे तिरंगा फहराया गया। झंडोत्तोलन अंचलाधिकारी मुकेश कुमार ने किया। वही गोह बीआरसी भवन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नंदलाल प्रसाद ने, गोह थाना में थानाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार, गोह सरकारी अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीता अग्रवाल ने झंडोतोलन किया। गोह थाना में झंडतोलन के दौरान बीडीओ मनोज कुमार, सीओ मुकेश कुमार, एसआई माघवेंद्र सिंह, केडी यादव, ओमप्रकाश यादव, दिनेश राम, बिकाऊ राम सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

गोह में झंडोत्तोलन करती पीएचसी प्रभारी
गोह में झंडोत्तोलन करती पीएचसी प्रभारी

इधर उपहारा थाना में थानाध्यक्ष रामराज सिंह, देवकुंड थाना में थानाध्यक्ष सुभाष सिंह, बन्देया थाना में थानाध्यक्ष रामजी शर्मा ने आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया। एक खास चीज देखने को मिला कि कोरोना वायरस में भी कोई पदाधिकारी मास्क पहनकर नही आए और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।

मदनपुर में झंडोत्तोलन करती प्रमुख
मदनपुर में झंडोत्तोलन करती प्रमुख

मदनपुर से संवाददाता के अनुसार मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में 72वां गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और उमंग से सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों में मनाया गया। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया। प्रखंड मुख्यालय पर प्रमुख रिना देवी, पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय और थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, सलैया थाना में थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सत्यनारायण प्रसाद, प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में बिमला देवी, व्यापार मंडल में अध्यक्ष पियुष रंजन उर्फ रिशु सिंह, मां उमंगेश्वरी गैस एजेंसी में प्रोपराइटर रविन्द्र कुमार सिन्हा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खिरियावां में प्रबंधक रौशन कुमार, मदनपुर महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य बालिक राज सिंह, मध्य विद्यालय मदनपुर में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार सिंह, पिरवां पंचायत में मुखिया सिद्धनाथ मिश्रा, खिरियावां पंचायत में मुखिया चन्द्रकान्ती देवी, निमा आंजन पंचायत में मुखिया सोशिला देवी, मदनपुर में सुरेन्द्र प्रसाद, बनियां पंचायत में मुखिया रजमतिया देवी, दक्षिणी उमगा में मुखिया मालती देवी, महुआवां पंचायत में मुखिया राजेश कुमार ने ध्वजारोहण किया।