औरंगाबाद में 70 लाख की शराब बरामद, कश्मीरी तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भले ही बिहार में वर्ष 2016 से शराबबंदी लागू है लेकिन शराब कारोबारियों के द्वारा इसका कारोबार जारी है। मद्य निषेध विभाग के निर्देशानुसार औरंगाबाद में उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, वितरण एवं सेवन पर रोक लगाने के चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के रामबांध बस स्टैंड के समीप अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा गया है।

जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह गस्ती के दौरान रामबांध के समीप बीआर 06 जी 2351 नंबर की एक मिनी ट्रक की जब जांच की गई तो ट्रक पर 621 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। इसमें 5571 लीटर शराब है। जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 70 लाख रुपये है।

उत्पाद अवर निरीक्षक कमलेश कुमार    ने बताया कि इस छापेमारी में चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई और जब्त शराब थाने को सुपुर्द किया जा रहा है।

बरामद शराब में रॉयल सन गोल्ड और इवनिंग मोमेंट ब्राण्ड का 621 कार्टून, 13428 बोतल में कुल 5571 लीटर अंग्रेज विदेशी शराब शामिल है। वही गिरफ्तार सूरज प्रकाश ट्रक चालक है, जो लरोका, जिला-रजौरी, जम्मू-कश्मीर का निवासी है।