मधुबनी के दोनवारी में अगलगी में 7 घर जलकर राख

मधुबनी (गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के दोनवारी मुस्लिम टोले में हुई अगलगी में लाखों रुपयों की परिसंपत्ति जलकर खाक हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार आग अलाव से लगी थी। आग में मोहन मियां, रसूल मियां, सबीर मियां और रफीद मियां सहित कुल सात लोगों के घर जलकर राख हो गये । ग्रामीणों ने टोले के दो तरफ एक-एक बोरिंग चालू करके आग को काबू करने की कोशिश करते हु अग्निशामक वाहन को खबर कर दी।

मौके पर पहुंचे दो अग्निशामक वाहनों को एक घंटा से अधिक समय में आग को बुझाने में सफलता मिली। लेकिन तब तक घरों में रखे लाखों रुपयों के जलावन, कपड़े, अनाज, फर्नीचर और जेवरात जलकर राख हो हो गये। रसूल मियां के बेटे दिल मोहम्मद के 25 हजार रुपये नगद, रफीद मियां की दो साइकिलें एवं दो बकरियां तथा सबीर मियां की एक भैंस जल गये।

सीओ एके दास ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया । उन्होंने पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन शीट मुहैया कराया तथा आपदा राहत कोष से प्रति परिवार 9300 रुपयों की तत्काल सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

स्थानीय विधायक भारत भूषण मंडल ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी तथा अपने निजी कोष से प्रति पीड़ित परिवार 2100 रुपयों की तत्काल सहायता दी । उधर जिला परिषद सदस्य अरविंद महतो ने ग्रामीणों के सहयोग से खाने-पीने की चीजों की व्यवस्था करवायी . विधायक उम्मीदवार दिनेश गुप्ता ने पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री वितरित किये.