600 केजी फुला महुआ बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज पुलिस ने कुंवर बिगहा गांव के पास 600 किलो महुआ फूला को किया बरामद। एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि कुंवर बिगहा गांव में जयराम यादव एवं श्रीकांत कुमार उर्फ बुधन अवैध रूप से महुआ फूल की बिक्री करते हैं। थोड़ी देर पहले अपने महुआ फूल को गांव से कुछ दूरी पर खेत मे पुआल में छुपाकर रखा है। सूचना कि सत्यापन करते हुए एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए। थाना से एस आई निशा कुमारी ने अपना दल बल के साथ पहुंची देखिए कि दो व्यक्ति पुआल के पास बैठे हैं।

पुलिस को देखकर दोनो ब्यक्ति भागने लगे पुलिस बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। वही दूसरा व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया। कुँवर बिगहा गांव निवासी श्रीकांत कुमार बताया। स्थानीय जगह की विधिवत तलाशी ली गई तो 15 उजला रंग के प्लास्टिक के बोरा में 40 केजी महुआ फूल, कुल 600 केजी बरामद किया गया। महुआ फुल एवं कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। महुआ फूल भंडारण करने एवं बिक्री करने के आरोप में भागे ब्यक्ति जयराम यादव एवं गिरफ्तार हुए श्रीकांत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर श्रीकांत कुमार को जेल भेज दिया गया।