मधुबनी (गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर पुल के समीप एक स्कॉर्पियो की ठोकर से एक बच्चे की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कमलपुर गांव के विकास पासवान का पुत्र विक्की कुमार (6 वर्षीय) कमलपुर पुल के बीच खेल रहा था।
अचानक लौकहा से एक स्कॉर्पियो तेज गति से आते हुए संतुलन बिगड़ जाने से मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी की तीन पलटी मारते हुए खेत में जाके रुकी। घटना के बाद चालक फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार चालक नशे में धुत था।
गाड़ी से नसे में धुत तीन लोगों को पकरकर पुलिस को हवाले कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी पहचान मधुबनी गुमती नंबर 13 गोरछनी निवासी विकास कुमार यादव, विजय कुमार यादव तथा पप्पू यादव के रूप में की गई है। आक्रोशित लोगो ने मुख्य मार्ग खुटौना – लौकहा को बांस और बल्ले से सड़क जाम कर घंटो भर प्रदर्शन किया।