576 बोतल देशी शराब के साथ अल्टो कार जब्त

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने बुधवार की शाम एक अल्टो कार से 576 बोतल देशी शराब बरामद किया है। इस दौरान कार चालक और शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। इसे लेकर गोह थाना में शराब तस्कर और अज्ञात चालक पर मामला दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गया से गोह की ओर आने वाली सड़क पर एक कार से शराब कारोबारी शराब लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ जब दुल्ला बिगहा नहर के पास पहुंची तो एक ऑल्टो कार आते दिखाई दी।

उसे रोकने का इशारा किया गया परंतु चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने पीछा किया परंतु अंधेरे का लाभ उठाकर चालक एवं तस्कर भाग गया। तलाशी के दौरान कार से 180 एमएल का 576 बोतल देशी शराब जब्त किया गया। वहीं करोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।