गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के उपहारा थाना क्षेत्र के बुधई खुर्द गांव में गुरुवार को उत्पाद विभाग की टीम ने उपहारा पुलिस के साथ गुप्त सूचना के पर संयुक्त छापेमारी कर बुधई खुर्द निवासी श्रीकांत चन्द्रवंशी के घर से 8 गैलेन में रखा 280 लीटर स्प्रीट, झारखण्ड निर्मित 35 लीटर अवैध देशी शराब, 20 लीटर महुआ शराब के साथ लोहे का बना एक पम्पिंग मशीन एवं प्लास्टिक का 2 किलो रैपर बरामद किया गया है।
छापेमारी उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में उपहारा पुलिस के सहयोग से की गई। कारोबारी पुलिस के आने की भनक लगते ही व फरार हो गया।
सूत्रों के माने तो शराब कारोबारी पूर्व से ही शराब बेचने काम कर रहा था लेकिन पुलिस की पकड़ से दूर था। थानाध्यक्ष रामराज सिंह ने बताया कि मामले में उपहारा थाना कांड संख्या-49/21 दर्ज करते हुए शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी जारी है।