55.2 लीटर अवैध शराब बरामद, दो बाइक जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के दौरान औरंगाबाद जिले में अवैध शराब की आवक और बिक्री की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी में 55.2 लीटर देशी शराब एवं अवैध शराब के परिवहन लगा 2 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

साथ ही दो शराब तस्करो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।