अंबेडकर जयंती पर 5 किमी. दौड़ प्रतियोगिता संपन्न, सफल प्रतिभागी सम्मानित

बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बारूण के प्रीतमपुर में डॉ. अंबेडकर जयंती पर रविवार को वार्ड सदस्य संजीत कुमार के नेतृत्व में 5 किमी. दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में औरंगाबाद, रोहतास, नवादा, गया, कैमूर एवं झारखंड से सैंकड़ो युवा धावक शामिल हुए।

दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जनकोप पंचायत के उप मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, सुधीर किशोर एवं सामजसेवी राजेश पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर टॉप 20 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन प्रदीप कुमार सिंह, जनकोप के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रौशन राज उर्फ बबन, सुधीर कुमार, समाजसेवी राजेश पांडेय, मौआर खैरा के वार्ड सदस्य यशवंत कुमार एवं समाजसेवी सुजीत कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों-पंकज कुमार, नीतीश कुमार, सन्नी कुमार, प्रयाग कुमार एवं रवि कुमार ने आगत अतिथियो को मात्यार्पण एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

अतिथियों ने दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त गया जिले के अकोथरा निवासी विकास कुमार को 5000 रुपये का चेक, ट्रॉफी व मेडल, दूसरे स्थान पर रहे कैमूर जिले के देवराड खुर्द निवासी दीपक कुमार को 3000 रुपये का चेक, ट्रॉफी व मेडल तथा तीसरे स्थान पर रहे औरंगाबाद के जोगिया निवासी गोल्डन कुमार को 1000 रुपये का चेक, ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरुस्कृत किया। इसी प्रकार अन्य 17 धावकों को ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरुस्कृत किया गया। इनमे चैथा स्थान सासाराम के पिंटू कुमार, पांचवा स्थान नारायणपुर के मुन्ना कुमार, छठा स्थान कमरनगंज के अजीत कुमार, सांतवा स्थान कोशियारा के सुजीत पाल,आंठवा स्थान टंडवा रोहतास के विक्की कुमार, नौवां स्थान डुमरिया के मो. अरशाद, दसवां स्थान लादिबादी के रुंजय कुमार, ग्यारहवां स्थान कुदरा के रवि कुमार, बारहवां स्थान टंडवा के शिव कुमार, तेरहवां स्थान महाराजगंज के राजन कुमार, चैदहवां स्थान प्रीतमपुर के धीरज कुमार, पंद्रहवां स्थान पहरमा के अमित कुमार, सोलहवां स्थान सलेमपुर के नीतीश कुमार, सतरहवां स्थान माती सासाराम के उत्पल कुमार, अठारहवां स्थान ओडी के महेंद्र कुमार, उन्नीसवां स्थान लादिबादी के अंकुश कुमार एवं बीसवां स्थान तेतरिया मोड के रंगीला चैहान ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान सामजसेवी प्रिंस मौआर, वीरेंद्र पांडेय, बबन प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, विनोद पासवान, सतेंद्र पासवान एवं अन्य उपस्थित रहें।