मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को संचालित अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी महापरीक्षा में 492 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई।
महापरीक्षा केन्द्र बेरी मध्य विधालय बीआरसी में बनाया गया था। परीक्षा देने के लिए 880 नवसाक्षर महिलाओं का नामांकन किया गया था जिसमें 492 नवसाक्षर महिलाएं ही भाग ले सकी। महापरीक्षा में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अतिपिछड़ा, पिछड़ा वर्ग की महिलाएं शामिल हुई। परीक्षा में नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा देने परीक्षा केन्द्र पर बड़े उत्साह और उमंग से जा रही थीं।
बीआरसी में आयोजित महापरीक्षा के केन्द्राधीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, केन्द्र प्रभारी शंम्भू शरण सिंह को बनाया गया था। परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा में शिक्षा सेवक अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, श्याम बिहारी, सुरेन्द्र चैधरी, महेश्वर राम, दिनेश कुमार, रामकुमार भुईया, नागो कुमार, अर्जुन राम, उपेन्द्र भुईयां, शगुफ्ता परवीन, रेहाना परवीन, शिक्षा सेवक और तालिमी मरकज ने सहयोग किया।