औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों को जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए 30 जून तक अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। इस अवधि तक जीवन प्रमाणीकरण नही कराने पर पेंशन बंद कर दिया जाएगा।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने कहा कि सभी पेंशनधारी निर्धारित समय सीमा के अंदर जीवन प्रमाणिकरण कराना सुनिश्चित करें अन्यथा पेंशन भुगतान से वंचित रहना पड़ सकता है। कहा कि वैसे पेंशनधारी जिनका जीवन प्रमाणीकरण लंबित है, उनका भौतिक सत्यापन 01 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चला कर किया जाएगा। सभी प्रखंडों में जीवन प्रमाणीकरण के लंबित पेंशनधारियों की सूची पंचायतवार उपलब्ध करा दी गयी है।
जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका आदि द्वारा शत प्रतिशत प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक ने बताया कि औरंगाबाद प्रखंड में 3693, बारुण में 4675, दाउदनगर में 4966, देव में 3676, गोह में 3871, हसपुरा में 2335, कुटुम्बा में 2721, मदनपुर में 5149, नबीनगर में 6125, ओबरा में 4686 एवं रफीगंज प्रखंड में 6378 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण अभी लंबित है।