अलग अलग जगहो से छापेमारी में 47 लीटर महुआ शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए अलग अलग जगहो से 47 लीटर महुआ शराब के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति देव थाना कंचनपुर निवासी विनोद शिकारी के पुत्र कमलेश शिकारी के पास से 40 लीटर देशी महुआ शराब बाईक के साथ पकड़ा गया है,इसे देव रोड से बाइक सहित 40लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा मनिका निवासी शिव रिकीयासन के पास से 2 लीटर देशी महुआ शराब के साथ मनिका पुल से गिरफ्तार किया गया है।

तीसरा खिरियावां निवासी तेतर पासवान के घर से पांच लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनो  शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है।