औरंगाबाद में मिले 469 कोरोना संक्रमित, जिले में कुल 2282 एक्टिव केस

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में Covid 19 की टेस्टिंग के पश्चात सोमवार को कुल 469 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 442 लोगों की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से एवं 27 लोगों की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन द्वारा आज प्राप्त की गई है।

औरंगाबाद में अभी कुल एक्टिव केसेस की संख्या 2282 है। बता दें कि औरंगाबाद जिले में अभी तक कुल 7230 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 5689 लोग स्वस्थ्य हो गए हैं। वहीं अभीतक 16 लोगों की काेरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई है।