मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर थाना के तेलडीहा में रास्ता पर पिकअप गाडी खडा कर रास्ता अवरूद्ध करने से उत्पन्न रास्ता विवाद को लेकर एक ही समुदाय के लोगों ने लाठी डंडों से जम कर मारपीट किए जिसमें महिला समेत तेरह लोग घायल हो गए थे।
घायलों को पीएचसी में इलाज कराया गया था और दो गंभीर घायलों को डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में रेफर किया गया था। थाना में दोनो पक्षों की ओर से दर्ज एफआईआर में 41 लोगो को नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के मिथिलेश कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें बाईस लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। जिसमें रामयज्ञ राम, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय राम, बंसत राम, नवीन कुमार, रितेश कुमार, महावीर राम, आनंद राम, श्रीतोष कुमार, सचिन कुमार, जगदंबा राम, सुदामा राम, सौरभ कुमार, जयेंद्र कुमार, रवि कुमार, संदीप कुमार, देवानंद राम, गौरव कुमार, सौरभ कुमार, विवेक राम, शिवन राम, सुमंत कुमार, अखिलेश राम शामिल है।
दूसरे पक्ष के आनंद राम के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्नीस लोगो को अभियुक्त बनाया गया है। अभियुक्तों में मिथलेश राम, मन्ुना राम, विजय राम, नितेश राम, अमरेश राम, मधुरेश राम, दीपक राम, सुबोध राम, उज्ज्वल राम, अनुराग राम, जयप्रकाश राम, जयपुकार राम, मनोज राम, सनोज राम, कमलेश राम, मुन्नी देवी, राजमती देवी, रेखा देवी, सरोज राम की पत्नी शामिल हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मारपीट के नामजद अभियुक्त में तीन लोगो उज्जवल राम, आनंद राम और अखिलेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।