रफीगंज के सभी 23 पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित, चार पुराने चेहरे ही पुनः मुखिया बने, 19 पंचायतों में नए चेहरे बने मुखिया

रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज प्रखंड के सभी 23 पंचायतों मुखिया पद के परिणाम शुक्रवार को देर शाम तक घोषित कर दिए गए।

मात्र चार पुराने मुखिया ही अपनी सीट बचा पाये। 19 पंचायतों में नया चेहरा सामने आया है। पुराने चेहरों में भेटनियां पंचायत के रामजन्म यादव की पत्नी बिगनी देवी, बलिगांव पंचायत से स्व. सतेंद्र रविदास की पत्नी सरिता देवी, चरकावां पंचायत से सेराज अंसारी एवं बघौरा पंचायत से अनुज सिंह की पत्नी गुड़िया देवी पुनः मुखिया निर्वाचित हुई है।

Panchyat Election

नये चेहरों में पौथु पंचायत के गोरेलाल शर्मा की पत्नी डिंपल कुमारी, ईटार पंचायत से कोपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन संजय यादव की पत्नी विमला देवी, बौर पंचायत से विनय प्रसाद उर्फ मिट्ठू जी, लट्टा पंचायत से अकंचन देवी, पोगर पंचायत से शंकर दयाल यादव, कजपा पंचायत से श्रीकांत यादव की पत्नी ममता देवी, कोटवारा पंचायत से बिंदेश्वर यादव, भदवा से रामसेवक राम की पत्नी प्रमिला देवी, भदुकीकला पंचायत से कलावती देवी, ढोसिला पंचायत से गुड़िया देवी, केराप पंचायत से राजेश पासवान की पत्नी कलावती देवी, चौबड़ा पंचायत से संजय कुमार, बलार पंचायत से अरुण पासवान, सिहुली पंचायत से युसूफ अली उर्फ खान भाई, अरथुआ पंचायत से बिदाई देवी, दुग्गुल पंचायत से नरेंद्र मिश्रा, गोरडीहा पंचायत से विजय सिंह, लोहरा पंचायत से मो. ईमरान‌ की पत्नी तरन्नुम, चेंव पंचायत से जयनुल अंसारी की पत्नी नुसरत जहां मुखिया निर्वाचित हुई है।