दरघा से 4 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह पुलिस ने दरधा गांव में छापेमारी कर महुआ शराब बरामद किया है। वही पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेवाज भागने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि सूचना पर दरधा गांव निवासी उपेंद्र पासवान के घर में छापेमारी की गई। जहां से 4 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

मामले में एसआई कृष्णदेव यादव के बयान पर कांड संख्या 238/22 दर्ज किया गया है जिसमें उपेंद्र पासवान को आरोपित बनाते हुए गिरफ्तारी को लेकर तलाश की जा रही है।