बिजली का तार खींचने के दौरान लगा करंट, चार मजदूर घायल, हालत गंभीर

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। नबीनगर में माली थाना क्षेत्र के भड़कुड़िया गांव में रविवार को पोल पर बिजली का तार खींचने के दौरान करंट लगने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों में भड़कुड़िया निवासी पवन प्रजापति, रवींद्र कुमार, फेसर थाना के फतेहा निवासी वीरा कुमार एवं सोनू कुमार शामिल है। हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगो के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के बाद इनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हादसा

बताया जाता है कि भड़कुड़िया गांव में बिजली की आपूर्ति के लिए 11 हजार वोल्ट का बिजली का तार पोल पर खींचा जा रहा था। इसी दौरान खींचा जा रहा नंगा तार बगल में एलटी लाइन के बिजली तार में सट गया। एलटी लाइन में बिजली प्रवाहित रहने के कारण तार के स्पर्श करते ही तार खींच रहे मजदूरों को बिजली का तेज झटका लगा, जिससे चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद काम करा रहा ठेकेदार मौके से फरार हो गया है।