औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। पंचायत चुनाव-2021 को लेकर औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में शनिवार को 22.875 लीटर विदेशी शराब, 368 लीटर देशी शराब,01 बोलेरो एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। साथ ही 04 कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
यह सफलता अलग अलग थानों की पुलिस ने हासिल की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्होर पुलिस ने 18.750 लीटर विदेशी शराब, 352 लीटर देशी शराब, 01 बोलेरो गाड़ी जब्त करते हुए तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना ने 4.125 लीटर अंग्रेजी शराब और 14 लीटर देशी शराब जब्त किया है। बारुण पुलिस ने 02 लीटर देशी शराब, 01 मोटरसाइकिल बरामद करते हुए एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)