386 लीटर शराब बरामद, तीन वाहन जब्त, चार गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अवैध शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के विरुद्ध खिलाफ औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी में 386.2 लीटर देशी शराब, एक कार, दो बाइक जब्त की गयी है तथा 4 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि माली थाना द्वारा 300 लीटर देशी शराब, एक कार जब्त किया गया है तथा एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। कुटुम्बा थाना द्वारा 65 लीटर देशी शराब, एक बाइक जब्त किया गया तथा एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

नरारी कला थाना द्वारा 20 लीटर देशी शराब, एक बाइक जब्त किया गया तथा एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। हसपुरा थाना द्वारा 1.2 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। ओबरा थाना द्वारा दो व्यक्तियों को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।