औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के निर्देश पर देव के चैती छठ मेला में विधि व्यवस्था संधारण में 310 स्काउट-गाइड्स की ड्यूटी लगाई गई है।
ड्यूटी में लगे स्काउट-गाइड्स का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार कर रहे है। श्री कुमार ने बताया कि स्काउट-गाइड्स पूरे मेला क्षेत्र में एक तरफा रास्ता नियंत्रण, सूर्यकुंड पर भीड़ नियंत्रण, सूर्य मंदिर में भीड़ नियंत्रण एवं भूले भटके को सही स्थान पर पहुंचाने का कार्य करेंगे।
मेला क्षेत्र में स्काउट-गाइड्स की टीम अरवल के जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार, लखीसराय के शंभू कुमार, गया के स्काउट मास्टर सूरज कुमार, अरवल के दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर कार्य करेंगी। सभी स्काउट-गाइड्स अगले 4 दिनों तक इस महापर्व में अपनी सेवाएं देंगे ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।