पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत 27 डीलरों को नही मिला अनाज

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। ओबरा प्रखंड में 27 डीलरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लाभुकों को मुफ्त में दिया जाने वाला राशन नही मिला है।

https://liveindianews18.in/review-of-public-welfare-schemes-in-direction-meeting/

डीलर संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुफ्त अनाज नही मिलने से लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित है। जब डीलरों के पास अनाज उपलब्ध नही है तो वे लाभुकों के बीच कैसे अनाज बाटेंगे।

बताया कि अगर पूर्व में स्टॉक में अनाज बचा है, तो उसे वितरण करना बेहद जरूरी है। सभी विक्रेताओं को नवम्बर माह तक का मुफ्त में मिलने वाला राशन बांटना जरूरी है। जिन डीलरों के पास फ्री में बांटने वाला अनाज उपलब्ध नही है, वैसे डीलरों से आग्रह है कि दुकानों में सूचना पट पर सूचना चिपका दे ताकि लाभार्थी को कोई परेशानी न हो।