औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापामारी में 159 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब एवं 10.8 लीटर देशी शराब कुल 26.7 लीटर शराब बरामद किया गया।
तीन वांछित अभियुक्त एवं शराब पीने के आरोप में कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक मोटरसाईकिल भी जब्त की गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनटीपीसी खैरा थाना द्वारा 03.9 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
रिसियप थाना द्वारा 10.8 लीटर देशी शराब के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। नबनगर थाना द्वारा 12 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब के साथ एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अम्बा थाना द्वारा शराब के सेवन में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।