हैबसपुर-पचरूखिया में 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड के हैबसपुर-पचरूखिया में महाशिवरात्रि के त्योहार के अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन मंगलवार से शुरू हो गया। इसकी देखरेख आजाद युवा क्लब हैबसपुर द्वारा की जा रही है।

अखंड कीर्तन में गगन बिगहा, उछाहल बिगहा, हैबसपुर सहित आसपास के कई गांव की कीर्तन मंडली शामिल है। अखंड में हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे का अष्टाक्षरी उद्घोष हो रहा है। कीर्तन मंडली के गायकों मे विश्राम यादव, उमा शर्मा, विनोद प्रसाद, चुनु शर्मा, जदुलाल सिंह, रामनाथ महतो, रामऔतार सिंह ने जैसे ही अष्टाक्षरी उद्घोष शुरू किया, वैसे ही वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा-अर्चना करा रहे पंडित बालो मिश्रा ने कहा अखंड की आहूति से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। यजमान की भूमिका में अरूण कुमार डब्लु थे।

पंचायत समिति सदस्य सरजु राम ने कहा अखंड के आयोजन से लोगो के बीच आपसी सौहार्द बढता है। समिति के अध्यक्ष परमित कुमार, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष मंतोष कुमार, व्यवस्थापक सोनु कुमार सहित सचिन, राहुल, अमरेश, संजय, नीरज, रवि ने जनसहयोग किया। अखंड समापन के उपरान्त महाशिवरात्री पर्व पर 11 मार्च को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।