पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। यूक्रेन से बिहार के कुल 23 स्टूडेंट तीन फ्लाइट से रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे जिन्हें सुरक्षित रूप से जिला प्रशासन पटना द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा गया। पहला फ्लाइट से 7 स्टूडेंट ,दूसरा फ्लाइट से 5 स्टूडेंट ,तीसरे फ्लाइट से 11 स्टूडेंट आये।
नालंदा के 2 स्टूडेंट, मुजफ्फरपुर के 2 स्टूडेंट, अरवल के 1, सीतामढ़ी के 3, भागलपुर के 1, सारण के 2, पटना के 4, मोतिहारी के 1, मधेपुरा के 1, मुंगेर के 1, दरभंगा के 1, सहरसा के 1, गया के 1, रोहतास के 1, गोपालगंज के 1 स्टूडेंट पटना एयरपोर्ट पर आए जिन्हें जिला प्रशासन पटना के द्वारा उनके गंतव्य के लिए भेजा गया। एयरपोर्ट पर ही जिला प्रशासन द्वारा स्टूडेंट को सुरक्षित रूप से उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई थी।
जिला प्रशासन पटना द्वारा एयरपोर्ट पर लोगों को आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान करने हेतु दो हेल्पडेस्क स्थापित किए गए हैं। यूक्रेन से आने वाले स्टूडेंट के लिए एयरपोर्ट के अंदर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जबकि उनके परिजनों के लिए एयरपोर्ट के बाहर हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो। हेल्प डेस्क पर दो पाली में कर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारी / कर्मी को अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने तथा आने वाले स्टूडेंट एवं उनके परिजनों को आवश्यक सुविधा एवं सहयोग प्रदान करने का सख्त निर्देश दिया गया है।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)