2067 दिव्यांगों व वरिष्ठ जनों को मिलेगा निःशुल्क सहायक उपकरण

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना से संबंधित जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा बैठक की।

बैठक में बताया गया कि भारत सरकार की एडीप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत चयनित दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए जाते हैं। बैठक में वितरण शिविर के लिए प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली को नामित किया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आलोक राय ने बैठक में बताया कि नवंबर-दिसंबर 2018 में सर्वेक्षित लाभुकों को यह उपकरण वितरित किए जायेंगे।

बताया कि जिले में कुल 2067 लाभुकों का चयन किया गया है जिन्हें निःशुल्क उपकरण वितरित किया जाएगा। इनमें 1521 दिव्यांग जन एवं 546 वरिष्ठ जन शामिल हैं। जिलाधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम के लिए अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, नजारत उप समाहर्ता सुजीत कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।