202 लीटर देशी शराब बरामद, नौ गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। शराब के उपयोग, निर्माण, भंडारण, परिचालन एवं बिक्री के विरुद्ध औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में मंगलवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी में 201.9 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्होर थाना द्वारा 25 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। औरंगाबाद मुफ्फसिल थाना द्वारा 01 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। नवीनगर थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। फेसर थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अम्बा थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

टंडवा  थाना द्वारा 01 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। मदनपुर थाना द्वारा 02 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। उपहारा थाना द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। ओबरा थाना द्वारा 124.9 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। देव थाना द्वारा 50 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।