बधार से 20 लीटर देशी शराब बरामद

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के उपहारा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की सुबह अमारी पंचायत के बाजितपुर गांव से दक्षिण दिशा से शराब बरामद किया है।

https://liveindianews18.in/as-soon-as-makar-sankranti-draws-near-the-aroma-of-tilkut-starts-melting-in-the-mind-of-aurangabad/

एसआई सुधाकर कुमार ने बताया गुप्त सूचना पर उनके नेतृत्व रात में में के नेतृत्व में रात में तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कुछ नही मिला लेकिन सुबह में फिर से उसी स्थान की तलाशी ली गई तो वहां से प्लास्टिक के ब्लाडर में रखा लगभग 20 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।