औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में एडिप राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगों व बुजुर्गो के बीच निःशुल्क सहायक उपकरण के लिए सोमवार को औरंगाबाद नगर भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 2067 लाभुको के बीच 2 करोड़ 42 लाख 64 हजार के 5102सहायक उपकरण प्रदान किया गया। इस क्रम में एडिप योजना के तहत 1521 एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 546 लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा भौमिक ने ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस दौरान औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह, काराकाट के सांसद महाबली सिंह एवं स्थानीय विधायकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को), कानपुर एवं औरंगाबाद जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
शिविर में मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सचिव अंजलि भावड़ा, संयुक्त सचिव डॉ. प्रबोध सेठ, औरंगाबाद के डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा, एलिम्को के अध्यक्ष सह डॉ. प्रबंध निदेशक डीआर. सरीन ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अथवा व्यक्तिगत रूप शामिल हुए। शिविर में आए दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को औरंगाबाद के विभिन्न स्थानों में आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था।
इन पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत विभिन्न श्रेणी के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों के लिए सहायक उपकरण, जीवन सहायक यन्त्र प्रदान किये जाएंगे। विभिन्न तिथियों में प्रखंडवार दिये जाने वाले कुल सहायक उपकरणों में-1062 ट्राईसाइकिल,06 सीपी चेयर, 417 वॉकिंग स्टीक(छड़ी), 07 स्मार्ट फोन, 43रोलेटर, 10 एडीएल किट, 40 स्मार्ट केन, 2392 कृत्रिम दांत, 385 फोल्डिंग व्हील चेयर,
936 बैसाखी, 16 एमएसआईडी किट (मानसिक दिव्यांग हेतु), 08 ब्रेल किट, 873 श्रवण यंत्र(कान की मशीन), 06 सेल फोन 505 ट्रेट्रापोड, 62 चश्मा, 332 कृत्रिम अंग और कैलिपर्स शामिल हैं। समारोह में एलिम्को के प्रबंधक हरीश कुमार, उप प्रबंधक अरुण मिश्र सहित औरंगाबाद जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।