औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद प्रखंड के बहुआरा स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में वीर कुंवर सिंह का 164वां शौर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रभात फेरी से की गई। बच्चें हाथों में तिरंगा थामे बहुआरा गांव की गालियों में वीर कुंवर सिंह अमर रहें के नारों के साथ विजय घोष करते हुए चल रहे थें। बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। प्रभात फेरी के बाद विद्यालय परिसर में बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
बारी बारी से प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने वीर कुंवर सिंह कीे जीवनी तथा उनकी बहादुरी के कारनामों के बारे में बच्चो को बताया। बच्चों द्वारा भी देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह, वरीय शिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता, सरफराज आलम, मो. कलामुद्दीन, मो. कुनैंन, विजय पासवान, मो. शाहजहां, तरन्नुम परवीन, रसोइया खोदैजा खातून, शीला देवी सहित अन्य अविभावक मौजूद थें।