मधुबनी(गोपाल कुमार)। तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत लौकहा विधानसभा 40 के लिए नामांकन का खाता खुल गया। जहां पर जदयू पर्त्यासी सूबे के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्षमेश्नर राय ने एनडीए प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दर्ज कराया। वहीं बेनीपट्टी से कांग्रेस की निवर्तमान विधायक डॉ. फ्याज अहमद सहित कुल 16 लोगों ने अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इसके अलावा लौकहा विधानसभा के लिए ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बालेश्वर गुरमैता ने अपना नामांकन किया है। नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर महेश्वर प्रसाद सिंह पूरे दिन अपने कार्यलय में डटे रहे।
बताया की अब तक लौकहा विधानसभा के लिए अब तक दो नामांकन हुए है। नामांकन करने करने के बाद मंत्री लक्षमेश्नर राय को समर्थक ने फूलमालाओं से स्वागत किया। शनिवार को हुए नामांकन में खजौली विधानसभा से पांच, हरलाखी से चार, बेनीपट्टी से चार, बिस्फी से एक एवं लौकहा से दो अभ्यर्थी ने नामांकन किया।