मदनपुर के 19 पंचायतों में 278 मतदान केंद्रों पर वोटिंग कराने रवाना हुई 144 पीसीसीपी टीम, डीएम-एसपी ने की ब्रीफिंग

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड में सोमवार को होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने रविवार को शहर के गेट स्कूल के प्रांगण में सभी 144 पीसीसीपी दल एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग की।

ब्रीफ करते डीएम-एसपी

संयुक्त ब्रीफिंग के बाद सभी पैट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के दल द्वारा किशोरी सिंहा महिला कॉलेज में स्थापित ईवीएम डिस्पैच सेंटर से ईवीएम मशीन एवं अन्य मतदान सामग्री को प्राप्त किया गया। ईवीएम एवं मतदान सामग्री प्राप्ति के बाद सभी पीसीसीपी दल द्वारा सभी 19 पंचायतों में 278 मतदान केंद्रों पर मतदान कराने हेतु शांतिपूर्वक क्लस्टर सेंटर की तरफ प्रस्थान किया जा रहा है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार, ऑब्जर्वर स्वयंभू प्रिय, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मंजू प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)