हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने को लेकर बिहार में लागू किये गये लाॅकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को हसपुरा बाजार का निरीक्षण किया।
इस दौरान बीडीओ, सीओ और एसएचओ की संयुक्त जांच टीम ने कोविड प्रोटोकाॅल के उल्लंघन के आरोप में कुल 12 दुकानों को सील किया। इनमे एके मार्केट की 10 एवं हसपुरा मुख्य बाजार की दो दुकानें शामिल है।