औरंगाबाद-गया में 123.4 करोड़ की लागत से बनेगी 114 किमी. सड़क, गृह मंत्रालय ने दी स्वीकृति

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद और गया जिले में 123.4 करोड़ की लागत से 114.3 किमी. सड़कों का निर्माण होगा।

यह जानकारी देते हुए औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहा कि इन सड़को का निर्माण एलडबल्यूई यानी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र विकास योजना के तहत किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दे दी है। कतिपय सरकारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शीघ्र ही इन सड़कों का निर्माण आरंभ होगा। सांसद ने कहा कि औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गया और औरंगाबाद दोनो ही जिले में एलडबल्यूई के तहत सड़कों के निर्माण के लिए उन्होने कुछ माह पूर्व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर आग्रह किया था।

इसी के आलोक में मेरे संसदीय क्षेत्र में गृह मंत्रालय द्वारा सड़को के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसके लिए वे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता और अपनी ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट करते है। कहा कि औरंगाबाद और गया दोनो ही जिले देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है। इसके तहत भी ऐसे जिलो में केंद्र सरकार द्वारा सङक, शिक्षा, सिंचाई, पेयजल एवं बिजली के क्षेत्र में विकास की योजनाएं चलाई जाती है। दोनो ही जिलो में इसके तहत दर्जनों विकास योजनाएं चल रही है। यह योजना वैसे जिलों में चलाई जा रही है, जो विकास के राष्ट्रीय औसत से नीचे है। योजना का उदेश्य ऐसे पिछङे जिलों को विकास के मामले में राष्ट्रीय औसत पर लाना है।