औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद के 11 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट एजुकेशनल कंसलटेंट कंपनी टीचनूक में हुआ है। स्टूडेंट्स को 4 से 6 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया गया है।
चयनित स्टूडेंट्स में अंजलि सुमन, प्रिंस कुमार, इरा कुमारी, संकल्पा कुमारी, शिवानी प्रिया, नीतीश कुमार, अमिषा कुमारी, निखिल राज, अमित कुमार, रविकांत सोनी, निपुण गुप्ता शामिल हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि ने सभी चयनित छात्र-छत्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट टीम को भी इस तरह लगातार छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर मुहैया कराने पर बधाई दी। प्राचार्य ने कहा कि 2019-23 बैच के लगभग 60 प्रतिशत छात्रों को किसी न किसी कंपनी से कैम्पस प्लेसमेंट के द्वारा जॉब प्राप्त हो चुका है। आने वाले दिनों में भी कई कंपनियां राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, औरंगाबाद में प्लेसमेंट के आयोजन को लेकर इच्छुक है।