आज से 10 दिनों का सघन मास्क चेकिंग अभियान, बिना मास्क के पकड़े गए तो देना होगा जुर्माना

पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु पटना जिला में 4 सितंबर से 14 सितंबर तक सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जिलाधिकारी कुमार रवि ने दिया है।

पटना के एक दुकान में बिना मास्क के पहुंचे युवक से चलान काटते अधिकारी।
पटना के एक दुकान में बिना मास्क के पहुंचे युवक से चलान काटते अधिकारी।

इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सभी कार्यपालक पदाधिकारी को विशेष अभियान चलाकर मास्क के प्रयोग का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने तथा जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए पटना शहर में भी 14 टीमें सड़क पर निकलेगी तथा मास्क के प्रयोग की जांच की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना करने तथा राशि की वसूली करने का निर्देश दिया है।