औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद नगर परिषद के सौजन्य से शहर के इनडोर स्टेडियम की साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी, सुशील कुमार ने बताया कि सफाई कर्मचारी इंडोर स्टेडियम की सफाई करने में लगे हुए है। जल्द ही यहां से सारी अवांछित झाड़ियां एवं गंदगी हटा दी जाएगी। गौरतलब है कि इनडोर स्टेडियम में बरसात के दौरान कई जगह पर झाड़ियां उग आती हैं। इससे यहां अभ्यास के लिए आने वाले खिलाड़ियों व यहां होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
साथ ही मिट्टी के अभाव में कबड्डी खिलाडियों को अभ्यास करने में परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मिट्टी डालने का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा ताकि कबड्डी खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू किया जा सके।